गरीब महिला को इलाज के लिए पैसे की दरकार, सवालों के घेरे में PM की आयुष्मान योजना ! (Video)

Tuesday, Jul 09, 2019 - 03:58 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): गरीब मरीजों के लिए चलाई प्रधानमंत्री मोदी की आयुष्मान योजना सवालों के घेरे में हैं क्योंकी आईजीएमसी में इस योजना के तहत डॉक्टर दिल के मरीज का इलाज करने से मना कर रहे हैं। वैसे तो दावा ये था कि आयुष्मान स्कीम के तहत किसी भी बीमारी का इलाज 5 लाख रुपए तक मुफ्त होगा लेकिन इसकी जो हकीकत आईजीएमसी शिमला में सामने आई है। वो उन सारे दावों को झूठा साबित कर रही है और ये सब हुआ है सूबे के मुखिया सीएम जयराम के गृह जिला के एक मरीज के साथ। सुंदरनगर के देरडू निवासी नर्वदा देवी दिल की बीमारी से पीड़ित है और इन दिनों उनका इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। 

नर्वदा का आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बना है और अब तक इलाज फ्री हो रहा था लेकिन अब नर्वदा की हालत खराब होती जा रही है। डॉक्टर्स ने हार्ट की सर्जरी करने की बात कही है। कार्डियोलोजी विभाग द्वारा जांच उपरांत नर्वदा के इलाज के लिए 3 लाख हजार रुपए का एस्टिमेट तैयार कर पैसे का इंतजाम करने को कहा है। हालांकि महिला मरीज के पास केंद्र सरकार की स्वास्थ्य स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भी है। लेकिन आईजीएमसी अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इसके अंतर्गत हार्ट सर्जरी का कोई लाभ नहीं मिल सकता जिससे केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत में 5 लाख के फ्री इलाज के दावों पर सवालिया निशान लग गया है। यह जानकारी देते हुए नर्वदा देवी के पति लाभ सिंह ने बताया कि वह प्राइवेट संस्थान में छोटी सी नौकरी करता है जिससे घर की रोटी मुश्किल से चलती है।

Ekta