Pong Dam का जलस्तर खतरे के निशान से पार, BBMB आज छोड़ेगा पानी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 03:30 PM (IST)

कांगड़ा: पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच चुका है। बीबीएमबी आज शाम 6 बजे पौंग डैम से पानी छोड़ेगा। इसके लिए बीबीएमबी प्रशासन ने एक पत्र जारी कर कांगड़ा प्रशासन सहित होशियारपुर प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है। पौंग डैम से 19,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। यह पानी टरबाइन और स्पिलवे के माध्यम से छोड़ा जाएगा।

बता दें कि भारी बारिश के चलते पिछले दिनों पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया था। इसके बाद बीबीएमबी तकनीकी कमेटी ने बैठक कर निर्णय लिया था कि पौंग डैम में 1387 फीट से अधिक पानी नहीं भरा जा सकता है। बारिश के चलते जलस्तर यहां तक पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में पानी छोड़ा जाएगा। वर्तमान में पौंग डैंम का जलस्तर 1387 फीट क्रॉस कर चुका है, ऐसे में बीबीएमबी ने पानी छोडऩे का निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News