Solan: प्रदूषण नियंत्रण् बोर्ड ने नगर निगम को ठोका 9.90 लाख रुपए का जुर्माना, जनिए वजह
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 08:03 PM (IST)
सोलन (ब्यूरो): प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम को 9.90 लाख रुपए को जुर्माना किया है। ठोस कचरा प्रबंधन संयत्रण सलोगड़ा में कूड़े के बन चुके पहाड़ के निष्पादन में बरती जा रही कोताही को लेकर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। बोर्ड द्वारा निगम को कचरे के पहाड़ को उठाने के लिए पत्राचार के माध्यम से कई बार निर्देश दिए गए लेकिन निगम ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया। नतीजतन अब निगम को भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा।
मजेदार बात यह है कि निगम ने सलोगड़ा में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए ठेकेदार को ठेका दिया हुआ है लेकिन इसके निष्पादन में बरती गई कथित लापरवाही का खामियाजा निगम को भुगतना पड़ेगा। बोर्ड की मानें तो बरसात में वहां से हजारों टन कचरा पानी के साथ बह गया है। इसके कारण आस -पास के जल स्रोत को भी दूषित हो गए। स्थिति यह हो गई है कि एनएच 5 के साथ लगती इस साइट के कारण बड़े क्षेत्र में दुर्गंध फैली रहती है। इससे एनएच से गुजरने वाले मुसाफिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में स्वच्छता को पाठ पढ़ाने वाली नगर निगम को ही अस्वच्छता फैलाने के लिए भारी भरकम जुर्माना लग गया है। अब यह देखना दिलचस्प हो गया है कि निगम अपने कोष से जुर्माने को भरती है या फिर सम्बन्धित ठेकेदार से ही वसूल करेगी। इसको लेकर यक्ष प्रश्न खड़े हो गए हैं। यह ठोस कचरा संयत्र निगम के लिए बड़ी सिरदर्द बना हुआ है। जनवरी में जारी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में भी ठोस कचरा प्रबंधन सयंत्र सलोगड़ा को जीरो नम्बर मिले थे। हैरानी की बात यह है कि निगम ने इससे भी कोई सबक नहीं लिया। उसका परिणाम है कि निगम को 9.90 लाख रुपए का जुर्माना लग गया है।
सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड परवाणू अनिल राव ने बताया कि नगर निगम सलोगड़ा डंपिंग स्थान से कूड़े को नहीं उठवा रहा था। काफी समय से तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा था। लेकिन अब सख्त कार्रवाई करते हुए 9.90 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। आगामी दिनों में ओर कार्रवाई भी की जाएगी।
पता किया जाएगा क्यों लगा जुर्माना - ऊषा शर्मा
नगर निगम की मेयर ऊषा शर्मा का कहना है कि सलोगड़ा में ठोस कचरा संयत्र पर काम हो रहा है। नगर निगम आयुक्त से पता किया जाएगा कि क्यों यह जुर्माना लगा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here