सियासी हलचल बढ़ी, अंबिका सोनी ने वीरभद्र और सुक्खू को एक साथ बुलाया

Sunday, May 28, 2017 - 12:57 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच बढ़ती तनातनी के बीच पार्टी हाईकमान ने दोनों को तलब किया है। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी ने सोमवार शाम 4 बजे दोनों नेताओं को एक साथ मीटिंग के लिए बुलाया है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में आने वाले विधानसभा चुनाव, संगठन चुनाव और सीएम पर चल रहे आय से ज्यादा संपत्ति के केस पर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सुबह 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रविवार शाम तक जा सकते हैं। 


सोमवार को अहम सुनवाई
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर चल रहे आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में सोमवार को अहम सुनवाई है। कोर्ट में सीबीआई को उनकी जमानत याचिका पर जवाब देना है। पटियाला हाउस कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर यह पूछा है कि क्यों न वीरभद्र सिंह सहित अन्य आरोपियों को जमानत दे दी जाए। अब इस पर सीबीआई को कोर्ट में जवाब दाखिल करना होगा।