IPH स्टोर से 81 पाइप चोरी मामले में पुलिस के हाथ लगी सफलता

Sunday, Mar 17, 2019 - 03:13 PM (IST)

मंडी( नितेश सैनी): सुंदरनगर पुलिस ने 5 चोरों को अर्की से पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिनमें से एक पंजाब का जबकि बाकी 4 राजस्थान से संबंध रखते हैं। बता दें कि 5 माह पहले कांगू में स्थित आईपीएच के स्टोर से 81 पाइपें चोरी कर फरार हो गए थे। जिनकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपए थी। आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह(50 वर्ष) पुत्र जोगा सिंह निवासी घर क्रमांक नंबर- 357,वार्ड नंबर-9,मॉडल टाऊन खन्ना डाकखाना व तहसील खन्ना जिला लुधियाना पंजाब,शंकर सिंह(44 वर्ष) पुत्र घिसा सिंह निवासी गांव बस्सी डाकघर कोटहड़ा,थाना जयवाजा तहसील ब्यावर जिला अजमेर राजस्थान,भंवर सिंह(50 वर्ष) पुत्र पन्ना सिंह निवासी गांव व डाकघर भागाना थाना दिवेर तहसील भीम जिला राजसमंद,राजस्थान,कुशाल सिंह(35 वर्ष) पुत्र चैन सिंह निवासी गांव पुजारेल डाकघर बराखन थाना टोडगढ़ तहसील व्याबर जिला अजमेर राजस्थान व तारू सिंह(48 वर्ष) पुत्र इंंद्र सिंह निवासी गांव व डाकघर भागाना थाना दिवेर तहसील राजसंमन्द राजस्थान के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि इन आरोपियों ने चोरी की इस वारदात को पिछले साल 11 अक्तूबर को अंजाम दिया था। आरोपी पाइपों को एक ट्राले में भरकर बरमाणा की ओर भाग गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी भी की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लेकिन आखिर कार पांच महीने बात पुलिस के हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच ही गए। वहीं डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

kirti