नशे के खिलाफ पुलिस सख्त, 9 किलो चुरापोस्ट सहित नष्ट किए 3000 अफीम के पौधे

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 03:07 PM (IST)

नाहन(सतीश): हिमाचल पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी है। इसी कड़ी में सिरमौर पुलिस ने भी पिछले 3 महीनों में 14 नशे के बड़े सौदागरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। जानकारी के मुताबिक श्री रेणुका जी थाना के तहत एसआईयू की टीम ने अफीम की खेती करने वाले दो अलग-अलग मामलों का पर्दाफाश किया है और 1354 पौधे नष्ट किए है।
PunjabKesari

बता दें कि अफीम की यह खेती ददाहू तहसील के खेरी चांगन क्षेत्र में की जा रही थी, एसआईयू टीम की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर से साढ़े 9 किलो चूरोपास्त बरामद की गई। वहीं अफीम के 637 पौधे आरोपी के कमरे से व 717 पौधे उसके खेत से पाए गए। इस दौरान पुलिस ने कुल 1354 अफीम के पौधे बरामद किए। इससे पूर्व 7 अप्रैल को माजरा थाना के तहत भी 1623 अफीम के पौधे नष्ट किए थे। चंद दिनों के भीतर पुलिस ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News