पुलिस ने मंडी में पकड़ी चिट्टे की बड़ी खेप, 2 तस्कर गिरफ्तार

Sunday, Jan 28, 2024 - 08:42 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी पुलिस ने साल के पहले ही महीने में चिट्टे की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद शर्मा ने बताया कि मंडी पुलिस की एक टीम ने मंडी से जोगिंद्रनगर सड़क मार्ग पर जवाहर नगर खलियार में हैड कांस्टेबल भानु प्रताप की अगुवाई में नाका लगा रखा था। शनिवार रात 10 बजे एक सफेद रंग की कार जब चैकिंग के लिए रोकी गई तो उसमें 2 लोग सवार थे, जिनसे तलाशी के दौरान 288 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान चिरंजी लाल (29) पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव गैल, उरला तहसील पधर जिला मंडी और राजमल (49) पुत्र बुद्धि राम साल निवासी गांव सरवाला डाकघर ग्वाली तहसील पधर जिला मंडी के रूप में की गई है। इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है कि यह चिट्टा कहां से लाया गया था और इसे कहां पर बेचना था। 

पुलिस का मानना है कि चिरंजी लाल बहुत बड़ा चिट्टा तस्कर है, जो अब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस काफी अरसे से इसे रंगे हाथ दबोचने की फिराक में थी। उन्होंने कहा कि चिरंजी लाल के पीछे कई एजैंसियां लगी थीं, जिसे मंडी पुलिस ने काबू कर लिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay