पुलिस की शराब भट्ठी पर दबिश, शराब निकालते रंगे हाथों एक गिरफ्तार

Saturday, Dec 14, 2019 - 11:14 PM (IST)

गोहर (ब्यूरो): गोहर थाने के अंतर्गत पंचायत छपराहण में कच्ची शराब की चलती भट्ठी पकड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गोहर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छपराहण पंचायत के कूट गांव में शराब की भट्ठी से शराब निकालते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश नामक व्यक्ति शराब निकालकर उसे अवैध रूप से बेचने का काम करता था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने सब जज न्यायालय गोहर में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन की न्यायिक हिरासत में मंडी भेज दिया है। मामला देख रहे गोहर थाना के अतिरिक्त थाना प्रभारी नारायण लाल ने बताया कि पुलिस शराब माफिया के कारोबार को खत्म करने में जुटी है ताकि इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके। एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay