वाह! पुलिस कर्मियों ने खोया हुआ पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी

Sunday, Oct 13, 2019 - 09:56 AM (IST)

नेरचौक (हरीश): हिमाचल पुलिस कर्मियों ने एक बार फिर ईमानदारी का परिचय दिया है। पुलिस ने सड़क पर गिरे मिले पर्स को उसके मालिक तक पहुंचा दिया। हिमाचल पुलिस कर्मियों की इस ईमानदारी की लोग सराहना कर रहे हैं। मामला हाईवे पैट्रोलिंग में कार्यरत 2 पुलिस कर्मियों का है, जो हर रोज की तरह सुंदरनगर-मंडी के बीच हाईवे पर पैट्रोलिंग पर निकले थे।

जब मुख्य आरक्षी गोपाल सिंह तथा मोटरसाइकिल राइडर संत राम गुटकर पहुंचे तो उन्हें मारुति सुजुकी शोरूम के समीप सड़क पर पर्स मिला। गोपाल सिंह ने पहले तो आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन पर्स मालिक का पता नहीं चल पाया, जिस पर उन्होंने पर्स खोलकर जांच की तो उसमें 10 हजार 65 रुपए रखे पाए गए तथा एक कागज मिला, जिस पर मोबाइल नंबर लिखा था। उन्होंने मंडी निवासी सुनील कुमार को फोन कर नेरचौक बुलाया और आवश्यक पूछताछ कर संतुष्ट होने के पश्चात रुपए से भरा पर्स उसे सौंप दिया। क्षेत्रवासी पुलिस कर्मियों की कत्र्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं।

kirti