नाकाबंदी पर पुलिस के हत्थे चढ़ा व्यक्ति, चरस की खेप बरामद

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 04:21 PM (IST)

चंबा (काकू) : पुलिस ने किहार क्षेत्र के खलूर में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 360 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना किहार का पुलिस दल खलूर गांव की ओर गश्त पर था। उसी समय एक व्यक्ति हाथ में बैग लेकर पैदल डियूर की ओर से आ रहा था। वह पुलिस दल को देख कर घबरा गया व भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस दल ने उस व्यक्ति की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उसे रोका और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता दिलीप कुमार पुत्र उधम सिंह निवासी गांव कुल्थोट डाकघर थनेईकोठी तहसील चुराह जिला चंबा बताया। पुलिस दल ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसमें से कुल 360 ग्राम चरस बरामद की गई। जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी अरूल कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषन जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News