NH-21 पर पुलिस को मिली सफलता, 300 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

Tuesday, Jan 21, 2020 - 12:04 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : मंडी जिला पुलिस ने तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। वही ताजा घटनाक्रम में मंडी जिले के सुंदरनगर में बीएसएल कलोनी पुलिस थाना ने नरेश चौक पर नाकाबंदी के दौरान 300 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार बीएसएल थाना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा के नेतृत्व में NH-21 पर स्थित नरेश चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान मंडी से बिलासपुर की ओर जा रही एक हरियाणा रोडवेज की बस नंबर एचआर-37डी-3887 कुल्लू से अंबाला कैंट को चेकिंग के लिए रोका गया।

इसी दौरान बस की चैकिंग के दौरान बस मे बैठे राहुल पुत्र भीम बहादुर गांव ज्वालाजी पोस्ट ऑफिस ज्वालाजी जिला कांगड़ा के बैग में 300 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी राहुल को चरस सहित गिरफतार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ भविष्य में भी विशेष अभियान जारी रहेगा।

Edited By

Simpy Khanna