पुलिस के हाथ लगी सफलता : बस में सफर कर रहे कांगड़ा के दो युवकों से बरामद की चरस

Saturday, Jan 11, 2020 - 02:52 PM (IST)

सुंदरनगर : पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा लगातार जारी है। ताजा मामला चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21पर पुंघ में नाकाबंदी के दौरान सामने आया है। यहां पंजाब रोडवेज की बस में यात्रा कर रहे जिला कांगड़ा के दो युवकों को 92 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना के एससी ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईवे 21 पर नाका लगा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान एक बस की चैकिंग की गई। बस में बैठे अंकित कुमार निवासी नगरोटा और शुभम निवासी देहरा जिला कांगड़ा की शक के आधार पर जब तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 92 ग्राम चरस बरामद हुई। वहीं पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Edited By

Simpy Khanna