बेटे की शादी पर धाम खिलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने वसूला 5 हजार रुपए जुर्माना

Saturday, May 01, 2021 - 11:38 PM (IST)

पधर (ब्यूरो): मंडी जिला के उपमंडल मुख्यालय पधर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उरला के कशयान गांव में हो रही शादी समारोह में धाम का आयोजन करने पर पधर पुलिस ने 5 हजार रुपए का जुर्माना किया। पुलिस थाना प्रभारी केहर सिंह ठाकुर ने बताया कि कसयान निवासी जय चंद पुत्र छिंजू राम के बेटे की शादी पर धाम का आयोजन किया था। इस दौरान पधर पुलिस की टीम कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार उपमंडल में हो रही विभिन्न शादी समारोहों की चैकिंग पर थे। वर्तमान में सभी प्रकार के समारोह में धाम के आयोजन पर प्रतिबंध है। सरकार के दिशा-निर्देशों की उल्लंघना करने पर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। पधर थाना प्रभारी केहर सिंह ठाकुर ने उपमंडल की आम जनता से आग्रह किया है कि वे सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। 

Content Writer

Vijay