टैक्सी चालक हत्या मामला: पुलिस ने आरोपियों संग किया सीन ऑफ क्राइम का स्पॉट विजिट

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 04:50 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): पंजाब के 2 युवकों को शिमला से मनाली टैक्सी में घुमाने लेकर गए टैक्सी चालक हरिकृष्ण की हत्या मामले में दोनों अभियुक्तों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पहले शिमला के विक्ट्री टनल से मनाली के लिए इन युवकों ने टैक्सी हायर की और बाद में पैसों के लालच में वापसी के दौरान उन्होंने बिलासपुर के निकट टैक्सी चालक की गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपियों ने उसके बाद शव को टैक्सी में डालकर साथ लगते पंजाब राज्य के कीरतपुर साहिब की नहर में फैंक दिया।

चूंकि दोनों आरोपी लुधियाना के रहने वाले थे, इसलिए बिलासपुर पुलिस ने कई बार यहां दबिश दी लेकिन पुलिस को लावारिस हालत में खड़ी टैक्सी तो बरामद हो गई लेकिन दोनों अभियुक्तों का कोई पता नहीं चल पाया। आखिरकार तमाम प्रयासों के पश्चात दोनों आरोपी पंजाब के मलेरकोटला से बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए और दोनों को पकड़कर बरमाणा थाना लाया गया। युवकों की निशानदेही पर शव की तलाश के लिए आरोपियों को कीरतपुर साहिब लाया गया, जहां मृतक टैक्सी चालक का कुछ सामान तो बरामद हो गया लेकिन गोताखोरों के प्रयासों के बावजूद नहर में शव का कोई पता नहीं चल पाया। फोरैंसिक टीम सहित कीरतपुर पहुंचे डीएसपी हैडक्वार्टर मदन धीमान की अगुवाई में बिलासपुर पुलिस ने आरोपियों से सीन ऑफ क्राइम का स्पॉट विजिट किया।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने वापसी के दौरान पहले चालक को चाय पीने के बहाने रुकवाया और बाद में गमछे के साथ टैक्सी चालक हरिकृष्ण की गला घोंट कर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी उसी टैक्सी में डालकर शव को कीरतपुर नहर में फैंककर टैक्सी लेकर फरार हो गए। मृतक टैक्सी चालक हरिकृष्ण जिला सोलन की नालागढ़ तहसील के रामशहर निकट डोलरू गांव का रहने वाला था तथा शिमला में टूअर एंड ट्रैवल एजैंसी में बतौर टैक्सी चालक काम करता था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News