मंडी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 129 युवा हुए चयनित

Friday, Oct 18, 2019 - 11:54 AM (IST)

 

मंडी (ब्यूरो): मंडी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें कुल 129 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। अनारक्षित सामान्य वर्ग में भी एस.सी. के अभ्यर्थी ने टॉप किया और सबसे अधिक 83 अंकों के साथ खाकी पहनने का सपना पूरा किया जबकि इसी वर्ग में एस.टी. से एक और अभ्यर्थी ने चौथे पायदान पर जगह बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एस.पी. मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती परिणाम पूरी पारदर्शिता के साथ घोषित कर दिया गया है।

अनारक्षित सामान्य वर्ग से विशाल वर्मा, जितेंद्र कुमार, योगराज, विजेंद्र, कुलदीप, प्रवीन कुमार, अनिल कुमार, निशांत कुमार, आशीष पठानिया, हेमराज, लक्ष्मण, योमित कुमार, गुलशन, भूपेंद्र, विशाल कश्यप, अंकित कुमार, विनय कुमार, साहिल, कमलेश, संजय, नरेश राघव, अमित, रजत, राहुल, शुभम भंडारी, चैतन्य वालिया, छबिल मंढोत्रा व दिवेश को चयनित किया गया। आई.आर.डी.पी. सामान्य वर्ग से खीरामणि, पवन, गीतेंद्र्र, विनोद, आयुष, टेक चंद, निशांत, ललित व तेजेंद्र, सामान्य वर्ग होमगार्ड से ललित कुमार, हरबंस कुमार, विपन कुमार, पंकज, प्रीतम, राम चंद, दिनेश कुमार, राजकुमार व रोहित कश्यप का चयन हुआ है।

अनुसूचित जाति वर्ग से चरण सिंह, सागर, सौरव कुमार, साहिल कुमार, महेंद्र पाल, तुले राम, विजय, विवेक चौधरी, अक्षय, विशाल, गीतेश, ललित, रूपेंद्र, चुनी लाल व मनोज, अनुसूचित जाति आई.आर.डी.पी. से मनीष कुमार, हरीश कुमार, जितेंद्र चौहान व होमगार्ड से शेखर कुमार चयनित हुए। अनुसूचित जनजाति वर्ग से खेम चंद कटारिया व विजय कुमार, अनुसूचित जनजाति आई.आर.डी.पी. से राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से सतपाल, शुभम नायक, अरुण कुमार, हरीश कुमार, अजय कुमार, गौरव ठाकुर, विवेक कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, तरुण कुमार, शिव कुमार, दुनी चंद व अमित ठाकुर, अनुसूचित जनजाति आई.आर.डी.पी. से रोहित ठाकुर, सुरेश कुमार, रंजीत संधू तथा होमगार्ड से भावन कुमार चयनित हुए। चालक के पदों पर हरविंदरसिंह, अजय कुमार, विजय कुमार, दीपक कुमार, विशाल, पंकज कुमार, जगदीश कुमार, मोनू, आशीष कुमार, भारत भूषण, होतासन व राकेश कुमार का चयन हुआ है।

kirti