यहां कांस्टेबल बनने को 850 युवाओं ने बहाया पसीना

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 09:38 AM (IST)

मंडी : जिला में पुलिस कांस्टेबल के 174 पदों के लिए हो रही पुलिस भर्ती के चौथे दिन महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई। चौथे दिन महिला उम्मीदवारों की ग्राऊंड टैस्ट प्रक्रिया संपन्न हो गई, जिसके बाद अब युवक मैदान में दमखम दिखाएंगे। रविवार को 640 युवतियों को भी भर्ती के लिए बुलाया गया था, जिनका ग्राऊंड टैस्ट रविवार 10 बजे तक पूरा कर लिया गया और उसके बाद युवाओं की भर्ती प्रक्रिया आरंभ हुई।

महिला अभ्यर्थियों में 215 उत्तीर्ण

एस.पी. गुरदेव शर्मा ने बताया कि बुलाई गई 640 महिला अभ्यर्थियों में से 477 ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया जिसमें से 215 उत्तीर्ण और 262 अनुतीर्ण रहीं। इसके अलावा पुरुष वर्ग में पहले दिन 857 बुलाए गए थे जिसमें से 701 ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में 432 उत्तीर्ण और 269 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News