नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, 5.652 किलो चरस सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 09:39 PM (IST)

चम्बा: जिला पुलिस ने बीते 24 घंटों के दौरान चरस तस्करी के आरोप में 2 लोगों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इन मामलों के तहत पुलिस को कुल 5 किलो 652 ग्राम चरस बरामद हुई है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका भुटुगंरू ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पहले मामले में पुलिस थाना चुवाड़ी के दायरे में आने वाली पुलिस चौकी बकलोह की टीम जब गश्त पर थी तो उसने एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 146 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान शुक्रदीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गांव चदरोल डाकघर आयल तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

5.506 किलोग्राम चरस सहित धरा व्यक्ति
दूसरे मामले में पुलिस टीम जब कोटी-तीसा मार्ग पर एक मामले में आरोपी व्यक्ति की तलाश में थी तो बे्रही के पास पुलिस को एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही उक्त व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ी तो उसने भागने का प्रयास किया, जिस पुलिस की टीम ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान किशन चंद (61) पुत्र दुर्गा निवासी गांव कुवारुई डाकघर गनेड़ तहसील चुराह के रूप में बताई। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5 किलो 506 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News