कांगड़ा तथा मंडी में चिट्टे के सप्लायर को पुलिस ने दबोचा

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 11:33 AM (IST)

पालमपुर, (भृगु): कांगड़ा तथा मंडी में चिट्टे के बड़े सप्लायर को पुलिस ने सुनियोजित ढंग से धर दबोचा है। आरोपी पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। पुलिस का दावा है कि आरोपी कांगड़ा तथा मंडी जनपदों में चिट्टे का प्रमुख सप्लायर रहा है। पुलिस को यह सफलता नवम्बर माह में दर्ज एक मामले की कड़ियों को खंगालने पर मिली है।

20 नवम्बर को पालमपुर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने 30 ग्राम हैरोइन बरामद की गई थी। ऐसे में जांच के दौरान आगे और पीछे की कड़ी स्थापित करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने जालंधर और पठानकोट में छापेमारी की। जांच के दौरान मुख्य आरोपी अभिषेक सहोता (23) वासी ग्राम बरियाना डाकघर नागरा जिला जालंधर और उसकी पत्नी यानी पुनित कौर को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों जिला कांगड़ा और मंडी में हैरोइन के मुख्य आपूर्तिकर्ता हैं। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान आरोपी द्वारा अमृतसर से चिट्टा लाए जाने की बात सामने आई है। ऐसे में अब पुलिस क्रॉस बार्डर कनैक्शन को भी खंगाल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News