चरस तस्करी मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस सप्लायर

Saturday, Mar 16, 2019 - 09:39 PM (IST)

जोगिंद्रनगर/मंडी: पुलिस ने 1 किलो 121 ग्राम चरस सप्लाई करने के मामले में चौहारघाटी क ी तरस्वाण पंचायत के धार गांव निवासी भवन कुमार (29) को गिरफ्तार किया है। जोगिंद्रनगर पुलिस ने बीते 31 जनवरी को गलू के पास लगाए गए नाके में ज्वालाजी कांगड़ा के युवक को हिरासत में लिया था जबकि 2 अन्य भागने में सफ ल रहे थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया था। पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया था कि उन्हें यह चरस भवन कुमार ने सप्लाई की थी और तब से पुलिस को भवन कुमार की तलाश थी। पुलिस इंस्पैक्टर सुरजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस द्वारा आरोपी के घर मारे छापे में उसे गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

सुंदरनगर का युवक 92 ग्राम चरस सहित पकड़ा

उधर, मंडी सदर पुलिस ने भी 92 ग्राम चरस एक युवक से बरामद की है, जिसकी पहचान निशांत सुंदरनगर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक खलियार में नाके के दौरान कटोला से आ रही एच.आर.टी.सी. बस को तलाशी के लिए रोका गया तो युवक हड़बड़ा गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से उपरोक्त चरस बरामद हुई। एस.एच.ओ. विनोद ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay