नप चम्बा के सफाई निरीक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्यों

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 11:47 PM (IST)

चम्बा: नगर परिषद चम्बा के सफाई निरीक्षक को चम्बा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस कार्रवाई को मनीष सिंह जम्वाल निवासी गांव कुरांह की शिकायत पर अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार उसने 31 जनवरी, 2017 को नगर परिषद के कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में कूड़े का सही ढंग से निष्पादन न किए जाने के चलते संक्रमण रोगों के फैलने व उससे लोगों के जीवन को खतरा पैदा होने की आशंका जताते हुए नगर परिषद चम्बा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।

जमानत मुचलके पर रिहा किया सफाई निरीक्षक 
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत को सही पाते हुए नगर परिषद के सफाई निरीक्षक अतुल महाजन को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर सदर पुलिस थाना ले गई जहां से उसे जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया। मामले की पुष्टि ए.एस.पी. चम्बा विरेंद्र सिंह ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News