किन्नौर महोत्सव के चलते पुलिस ने दबोचे 21 जुआरी, मौके पर हजारों की नकदी बरामद

Tuesday, Nov 05, 2019 - 09:58 AM (IST)

 

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर पुलिस ने रविवार शाम को रिकांगपिओ में किन्नौर महोत्सव के दौरान जुआ खेलने के मामले में 21 लोगों को पकड़ा है। जिला किन्नौर पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रिकांगपिओ बाजार में एक बंद कमरे में एक व्यक्ति झंडी मुंडी बाल्टी गेम गुरजा (गिट्टी) के जरिए पाशा दांव लगाकर जुआ खिलाने का काम करता है, जिस पर पुलिस ने उपाधीक्षक किन्नौर विपन कुमार की अगुवाई में रविवार को एक रेडिंग पार्टी तैयार कर छापेमारी की तथा छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 लोगों के अलावा जुआ खिलाने वाले को भी मौके पर काबू किया।

सभी व्यक्ति बंद कमरे में दांव लगा कर जुआ खेलते हुए पकड़े गए। इस दौरान जुआ खिलाने वाले के कब्जे से जुआ खिलाने में प्रयोग होने वाली गूरजा गिटियों समेत 20 व्यक्तियों के पास से 63 हजार 735 रुपए नकद भी बरामद किए। एस.पी. किन्नौर ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी 21 लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करने के बाद निजी मुचलका पर रिहा कर दिया।

kirti