नशे की खेप सप्लाई करने जा रहे 2 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 08:55 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): थाना भराड़ी पुलिस ने अपने इलाके को नशामुक्त करने के लिए चलाए गए अभियान में इस वर्ष लगभग 9 केस चरस के पकड़े हैं। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को थाना भराड़ी की पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम रोजमर्रा की तरह गश्त पर थी। इस दौरान डंगार चौक से बरोटा जाने वाली सड़क पर डंगार चौक से कुछ दूरी पर 2 व्यक्ति पैदल जा रहे थे जोकि पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए तथा भागने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास मौजूद बैग में एक प्लास्टिक के लिफाफे से 770 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


मंडी जिला के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
आरोपियों की पहचान मिने राम पुत्र रामदास गांव वलवास, डाकघर, सोमनाचनी, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी तथा राम सिंह पुत्र राधू राम गांव गार्ड, डाकघर सोमनाचनी, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी के रूप में की गई है। आरोपी राम सिंह बड़सर में लौहार का काम करता है व वहीं पर किराए के मकान में रहता है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी चरस की खेप लोकल व्यापारियों को देने के लिए आए थे। थाना भराड़ी के प्रभारी राकेश चन्द नेे बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है कि यह खेप कहां से लाई गई व यहां किसको सप्लाई की जानी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News