मोबाइल टावर से बैटरियां चुराने वाले 2 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, 24 बैटरियां बरामद

Sunday, Feb 17, 2019 - 09:22 PM (IST)

शिमला: राजधानी के सुन्नी से मोबाइल टावर की बैटरियां चुराने वाले शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा है। ये शातिर सुन्नी से मोबाइल टावर की 24 बैटरियां चोरी करके ले जा रहे थे। जब सैंज में पुलिस ने नाका लगाया था तो उस दौरान पुलिस को उक्त शातिरों से ये बैटरियां बरामद हुईं। पुलिस ने दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। शातिरों की पहचान 24 वर्षीय नाजिर हुसैन निवासी कलसाई, जिला बिलासपुर और 26 वर्षीय राजेश निवासी निरमंड, जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। ये शातिर बैटरियों को पिकअप में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी बैटरियों को बरामद कर लिया है। बैटरियों की कीमत अढ़ाई लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस की पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे

पुलिस आरोपियों से यह भी पता लगाना चाह रही है कि पहले उन्होंने किस-किस जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं। पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। इस संबंध में डी.एस.पी. सुशांत कुमार ने बताया कि बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम देने के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस मामले में पूछताछ के बाद कई खुलासे हो सकते हैं।

Vijay