Paragliding World Cup: पोलैंड का फ्री फ्लायर पायलट आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंसा, बचाव अभियान जारी

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 05:06 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। बीड़ बिलिंग में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के दौरान एक गंभीर घटना घटी है, जिसमें पोलैंड का फ्री फ्लायर पायलट आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंस गया।

पायलट ने रविवार को उड़ान भरी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह ऊंचाई पर फंस गया। यह स्थिति न केवल पायलट के लिए, बल्कि वर्ल्ड कप में भाग ले रहे अन्य प्रतिभागियों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है।

पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में 23 देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जो इस आयोजन को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर महत्वपूर्ण बनाता है। बीड़ बिलिंग की पहाड़ियाँ और यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य इस खेल के लिए मशहूर हैं। 

पायलट की सुरक्षित निकासी के लिए एक हेलिकॉप्टर द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने मिलकर काम शुरू कर दिया है, ताकि पायलट को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर लाया जा सके। 

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News