Una : सिंगा में खनन करती पोकलेन मशीन व टिप्पर जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:20 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम) : हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिंगा की पहाड़ियों में अवैध रूप से खनन करती एक पोकलेन मशीन व टिप्पर को टाहलीवाल पुलिस टीम द्वारा कब्जे में लिया गया है। टाहलीवाल पुलिस थाने के एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंगा में आधुनिक तकनीक की मशीन से अवैध खनन करके गोल पत्थर टिप्परों में ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने सिंगा में दबिश देते हुए एक पोकलेन मशीन व टिप्पर को जब्त करते हुए दोनों वाहनों पर माइनिंग एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 70,000 रुपए का जुर्माना लगाया है।

दोनों वाहन बाथड़ी में बंद पड़े एक क्रशर के बताए जा रहे हैं। पुलिस की जांच में पाया गया है कि बिना परमिशन निजी भूमि पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि अवैध खनन का यह सिलसिला लगातार जारी है। हरोली क्षेत्र के हरे-भरे वन क्षेत्र को रेगिस्तान में तबदील करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। दिन-रात आधुनिक तकनीक की मशीनों से अवैध खनन का यह सिलसिला जारी रहता है। रात को स्वां नदी में आधुनिक तकनीक की मशीनें अवैध खनन को अंजाम दे रही हैं। रात को जाने वाले गीली रेत से लोड वाहन सड़कों को भी गीला कर देते हैं। एक तरफ वन क्षेत्र का दोहन तो दूसरी ओर पानी का जलस्तर नीचे जा रहा है जो भविष्य के लिए खतरे की घंटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News