PO सेल ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी, सड़क हादसे के मामले में था फरार

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 05:01 PM (IST)

मंडी (नितेश सैनी): पीओ सेल मंडी ने 8 वर्षों से भगोड़े चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की। मंडी पुलिस पीओ सेल टीम ने पुलिस थाना औट जिला मंडी में दर्ज हुए एक लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर चोटें पहुंचाने के मामले में उद्घोषित अपराधी को मथुरा से धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार आरोपी शायर उर्फ शाहिद पुत्र अहमद निवासी व डाकघर कोसीकला तहसील छाता जिला मथुरा उत्तर प्रदेश के खिलाफ वर्ष 2007 में आईपीसी की धारा 279,337 और 338 में लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर चोटें पहुंचाने पर एक मामला पुलिस थाना औट में दर्ज हुआ था।

वहीं यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-4 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी शायर उर्फ शाहिद लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था। इस पर वर्ष 2011 में न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था। वहीं पीओ सेल टीम मंडी को आरोपी की कोसीकला बाजार में मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर पीओ सेल टीम मंडी एएसआई ओमप्रकाश,एलएचसी दिनेश चौधरी व कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने मथुरा के कोसीकला बाजार में दबिश देकर उसे धर दबोच लिया गया। पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी शायर उर्फ शाहिद को पुलिस थाना औट के हवाले कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News