PO Cell ने गाजियाबाद और बागपत से पकड़े 2 भगौड़े, जानिए किन मामलों में थे फरार

Wednesday, Jan 06, 2021 - 07:30 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): पीओ सैल ने एक साथ 2 उद्घोषित अपराधियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पीओ सैल ने दोनों भगौड़ों को हिरासत में लेकर सुंदरनगर पुलिस को सौंप दिया है। पीओ सैल द्वारा आरोपी देविंदर कुमार को गाजियाबाद के सैक्टर 16-सी और दूसरे आरोपी प्रवीन कुमार को उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के बड़ौत से हिरासत में लिया गया है। आरोपी देविंदर कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी घर क्रमांक बी-8 गली नंबर-2, राहुल विहार तहसील व जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश पर वाहन दुर्घटना का मामला सुंदरनगर पुलिस थाना के अंतर्गत दर्ज हुआ था और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर के न्यायालय में विचाराधीन था, जिसमें आरोपी लगातार पेशियों से गैर-हाजिर रहता था। इस पर न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित करार दिया था।

दूसरे मामले में आरोपी प्रवीन कुमार पुत्र लतूर सिंह निवासी आजाद नगर तहसील बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश के खिलाफ सुंदरनगर पुलिस थाना में ही मामला दर्ज हुआ था। मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर में विचाराधीन था और न्यायालय द्वारा आरोपी उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी लेकिन इनका कोई पता नहीं चल रहा था, वहीं पीओ सैल को आरोपियों के उनके ठिकानों पर मौजूद होने की सूचना मिली जिस पर पीओ सैल टीम दबिश देकर उन्हें दबोच लिया। मामलों की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

Vijay