PNB मना रहा अपना 125वां स्थापना दिवस, हिमाचल में हैं 339 शाखाएं (Video)

Thursday, Apr 11, 2019 - 01:52 PM (IST)

शिमला (योगराज): पंजाब नेशनल बैंक भारत के तीसरे नंबर का बैंक है। पीएनबी की स्थापना 1895 में लाहौर में हुई थी। पीएनबी 12 अप्रैल को अपना 125वां स्थापना दिवस मनाएगा। बैंक ने 1895 से लेकर अब तक लगातार आगे बढ़ रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहा है। हिमाचल प्रदेश में 27 फीसदी एकाउंट पीएनबी के बैंक के है। बैंक ने केंद्र सरकार की जनधन योजना में 60 फीसदी खाते खोले है। 

पीएनबी हिमाचल प्रदेश के अंचल प्रबंधक दिनेश सक्सेना ने बताया कि बैंक ने इस दौरान कई ऊंचाइयों को छुआ है। आने वाले समय मे बैंक रिटेल में ज़्यादा काम करना चाह रहा है। हिमाचल प्रदेश में पीएनबी की 339 शाखाएं है जिनमें 2900 कर्मचारी कार्य कर रहे है। मुद्रा ऋण योजना में 773 करोड़ सभी बैंकों ने किया जिनमें से 388 करोड़ अकेला का पंजाब नेशनल बैंक ने दिया है। पीएनबी के प्रदेश में 90 फीसदी बैंक ग्रामीण क्षेत्रो में है। बैंक का कुल कारोबार 42044 करोड़ है। हिमाचल प्रदेश में कोई नीरव मोदी नही है क्योंकि यहां के लोग ईमानदार है।





 

Ekta