लाहौल-स्पीति में एक रात नहीं ठहरेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Saturday, Sep 26, 2020 - 12:03 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाहौल-स्पीति में रात को नहीं ठहरेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) दिल्ली द्वारा अप्रूव कार्यक्रम के मुताबिक 3 अक्तूबर की शाम को नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली लौटेंगे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक रोज पहले ही मनाली से शिमला लौटने के बाद पीएम के रात्रि ठहराव को लेकर संभावना जताई थी। इसको देखते हुए पीएम के लाहौल-स्पीति में रुकने को लेकर जबरदस्त तैयारियां चल रही थीं।

कहा जा रहा था कि इंदिरा गांधी के बाद मोदी देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बनेंगे जो लाहौल-स्पीति में एक रात रुकेंगे। 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी केलांग में एक रात ठहर चुकी हैं। आगामी 3 अक्तूबर को प्रधानमंत्री अटल टनल के साऊथ पोर्टल में उद्घाटन करने के बाद नॉॅर्थ पोर्टल पहुंचेंगे, जहां पर प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

Vijay