वायदों को पूरा करने में असफल रहे PM नरेंद्र मोदी : अभिषेक राणा

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 10:33 PM (IST)

झंडूता: उपमंडल झंडूता की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता अध्यक्ष अभिषेक राणा की अध्यक्षता में 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में भाजपा अपने किए हुए वायदों को पूरा करने में असफल रही है। भाजपा नेता केवल राम मंदिर बनाएंगे हिंदू राज्य स्थापित होगा ऐसे मुद्दों पर वोट की राजनीति कर रहे हैं लेकिन अगर उससे विकास कार्यों के बारे में पूछा जाए तो वह गिनाने में असमर्थ हो रहे हैं। लोगों की वोट देने के साथ कई उम्मीदें जुड़ी होती हैं लेकिन भाजपा पार्टी विकास की तुलना नहीं धर्म-जाति की तुलना कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जो आम जनता से काला धन वापस आएगा, 15 लाख हर व्यक्ति के खाते में जमा होंगे, 100 दिन में महंगाई पर लगाम लगेगी वे कोई भी वायदे पूरा नहीं हो पाए हैं।

पानी और सड़कों की समस्या के लिए बनाएंगे नीति

उन्होंने कहा कि हमारे इन छोटे क्षेत्रों में पानी और सड़कों की सबसे बड़ी समस्या देखी गई है। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए हम जल्द से जल्द कोई नीति बनाएंगे, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि वे 30 दिसम्बर को वे कलोल में एक मैडीकल कैंप लगवाने जा रहे हैं। इस मौके पर झंडूता विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डा. बीरू राम किशोर सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News