अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ दिलवाई जाएगी शपथ

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 04:45 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बचत भवन चम्बा में किया जाएगा। यह जानकारी डी.सी. दुनी चंद राणा ने बचत भवन में गतिविधियों के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस दौरान नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ शपथ ग्रहण भी दिलवाई जाएगी। उन्होंने कहा इस दिवस के उपलक्ष्य पर सुबह 7 बजे मिलेनियम गेट से जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें पुलिस विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं, एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के वालंटियर भाग लेंगे। उन्होंने सभी विभागों को नशे के खिलाफ जागरूकता गतिविधियां को आयोजित करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

डी.सी. ने शैक्षणिक संस्थानों में नशे के दुष्प्रभावों पर भाषण, चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि बचत भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भी नशे के खिलाफ जागरूकता विषय पर जानकारियां प्रदान करेंगे। इसके अलावा गैर सरकारी संस्था पैराडाइज चिल्ड्रन केयर सेंटर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और बहुतकनीकी संस्थानों में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त कंवर शाह कटोच, डी.एस.पी. अभिमन्यु वर्मा, कार्यवाहक जिला कल्याण अधिकारी अनिल पुरी, प्रधानाचार्य बहुतकनीकी संस्थान चंबा पुनीत महाजन, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विपिन शर्मा, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी चम्बा नीना सहगल आदि मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News