शिक्षा के स्तर से खिलवाड़ समझ से परे : छत्तर ठाकुर

Tuesday, Nov 24, 2020 - 03:28 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने लगातार प्रदेश में गिर रहे शिक्षा के स्तर पर चिंता जताई है। मंगलवार को जारी की प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लगातार प्रदेश में शिक्षा के स्तर को गिराकर प्रदेश के विद्यार्थियों व बेरोजगार युवाओं से धोखा किया जा रहा है वो दुःखद है, शिक्षा मंत्री गुमशुदा है। ऐसा लग रहा उनका बयान लेने के लिए उनकी तलाश  अभियान ना चलाना पड़े। प्रदेश के सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थान में चल रही भर्तियों में भारी घोटालेबाजी देखने को मिल रही है। जिन अभ्यर्थियों ने पीएचडी की हुई है उनको नजरअंदाज करके समान्य एम टेक वालों को भर्ती कर लिया गया, जो सरासर शिक्षा के स्तर के साथ खिलवाड़ है। प्रोफेसरों की भर्तियां में इस प्रकार की धांधली दुर्भाग्यपूर्ण है।

वही हाल ही में टीजीटी से स्कूल प्रवक्ता बनाने मे  हुई पदोंन्नती में भी गड़बड़ी देखने को मिली। नियमों के विपरीत जाकर अध्यापकों को प्रमोशन दिया गया, जो हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यह सब कुछ अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया। वही दूसरी तरफ पिछले तीन सालों से केंद्रीय विवि पर सरकार की चुप्पी समझ से परे थी, जब पंचायत चुनाव सामने दिखाई दिए तो फिर बयानबाजी शुरू कर दी। केंद्रीय विवि 2007 में  तत्कालीन यूपीए सरकार का हिमाचल प्रदेश को बहुत बड़ा तोहफा था, जिसका फायदा संपूर्ण हिमाचल को मिलना था। इस पर मुख्यमंत्री कुछ कह रहे, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री की बयानबाजी कुछ अलग ही चली है और नुकसान प्रदेश के युवाओं का हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को जल्दी ही सुलझाया नहीं गया तो एनएसयूआई पूरे हिमाचल में प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी।
 

prashant sharma