क्रिकेट मैचों के चलते पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप में बदले जाएंगे पायलटों के टास्क

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 11:16 PM (IST)

पपरोला (ब्यूरो): बीड़ बिलिंग में एक बार फिर पैराग्लाइडिंग का रोमांच चरम पर होगा। इसके साथ ही विश्व के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भी चौकों-छक्कों की बरसात होगी। पीडब्ल्यूसीए व एफएआई की अनुमति मिलने के बाद बिलिंग घाटी एक बार फिर मानव परिंदों से गुलजार होगी। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (बीपीए) के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि धर्मशाला में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच होना गौरव की बात है। इसके साथ ही लंबे अंतराल के बाद बिलिंग घाटी में एक बड़ा पैराग्लाइडिंग इवैंट होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। 

कई देशों के नामी पैराग्लाइडर पायलट देंगे अपनी कुशलता का परिचय
अनुराग शर्मा ने कहा कि प्री-वर्ल्ड कप के दौरान जिला प्रशासन से मैचों के दौरान जो भी गाइडलाइन बीपीए को मिलेंगी, उसी के अनुसार पायलटों के टास्क निर्धारित किए जाएंगे। अगर पायलटों के टास्क चेंज करने पड़े तो इस बार क्रिकेट मैचों के दिन टास्क धर्मशाला की बजाय जोगिंद्रनगर, मंडी शिफ्ट करवाए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में कई देशों के नामी 150 से 200 पैराग्लाइडर पायलट बिलिंग में अपनी कुशलता का परिचय देंगे।  बीपीए की ओर से पर्यटन विभाग कैबिनेट रैंक आरएस बाली को इवैंट में आने का न्यौता बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की ओर से दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन अगले वर्ष अप्रैल माह में बिलिंग में वर्ल्ड कप की मेजबानी का दावा करेगी। 

ये देश ले रहे हैं प्रतियोगिता में भाग 
बीड़ बिलिंग में 27 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे क्रॉस कंट्री प्री-वल्र्ड कप में भारत सहित न्यूजीलैंड, कजाकिस्तान, रूस, यूक्रेन, पोलैंड, यूएसए, नार्वे, नेपाल, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, बेल्जियम, स्लोवेनिया, फिनलैंड, स्विट्जरलैंड, ईरान, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, बंगलादेश, जर्मनी, बुल्गारिया, साऊथ अफ्रीका, चीन व कनाडा आदि भाग ले रहे हैं। 

विदेशियों का पसंदीदा स्थल रहा है बीड़ बिलिंग
पैराग्लाइडिंग के लिए विश्वविख्यात घाटी बीड़ बिलिंग विदेशी पायलटों के लिए पसंदीदा स्थल रहा है। यहां पर पैराग्लाइडिंग करने के लिए पायलटों को प्रचुर मात्रा में थर्मल मिलता है, जिससे पायलट घंटों सैंकड़ों किलोमीटर तक हवा में उड़ते हैं। बिलिंग में कई विश्व रिकॉर्ड इसके गवाह हैं। यहां पर विदेशी पायलटों ने घाटी को पैराग्लाइडिंग के स्वर्ग की संज्ञा से नवाजा है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News

Recommended News