वन माफिया के मंसूबों पर फिरा पानी, नाकाबंदी पर लकड़ी से भरी जीप पकड़ी

Friday, Jun 21, 2019 - 05:41 PM (IST)

जोगिंद्रनगर: जोगिंद्रनगर पुलिस ने पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे पर गलू के पास थाना प्रभारी संदीप शर्मा की अगुवाई में लगाए गए नाके के दौरान वीरवार देर रात को पुलिस टीम ने वन माफिया के मंसूबों पर उस समय पानी फेर दिया जब मंडी की ओर से आ रही पिकअप जीप से तलाशी के दौरान 45 लकड़ी के स्पीलर बरामद किए। पुलिस ने जीप चालक रमेश कुमार पुत्र विक्रम राम गांव महादेव तहसील सुंदरनगर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

भारतीय वन अधिनियम की धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज

जानकारी के अनुसार देर रात मंडी की ओर से आई पिकअप जीप को पुलिस ने रोका तो चालक ले जाई जा रही लकड़ी के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया और न ही मौके पर कोई दस्तावेज या परमिट पेश कर सका, जिस पर पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम की धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पिकअप जीप को भी कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने की है।

Vijay