टोंस नदी में समा गई पिकअप, एक का शव बरामद, दो लापता

Monday, Aug 16, 2021 - 11:16 AM (IST)

शिमला : शिमला के उपमंडल चैपाल क्षेत्र के नेरवा गुमा के पास बीती रात एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें तीन लोग सवार बताये जा रहें हैं, जिनमें एक का शव बरामद हो गया है और दो अभी भी लापता हैं। उपमंडल चैपाल के एनएच फेडीज गुमा मार्ग पर बीती रात लगभग 11ः00 बजे के आसपास एक पिकअप जो कि टिकरी से सहारनपुर सेव लेकर जा रही थी। अचानक घुमा के पास बैक होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर टोंस नदी में समा गई। बताया जा रहा है कि इस पिकअप में 3 लोग सवार थे जिसमें से दो व्यक्ति पानी का तेज बहाव होने के कारण अभी भी लापता है। थाना प्रभारी नेरवा रविंद्र शर्मा अपनी टीम सहित रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे तथा बचाव राहत कार्य में लगे हुए थे।

जहां पर यह पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई है वहां पर जाना असंभव है लेकिन इसके लिए उन्हें बड़ी मशक्कत के साथ स्थानीय लोगों की मदद से घटना स्थल पहुंचना पड़ रहा है। एसडीएम चैपाल चेत सिंह ने कहा है कि हमने एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर भेज दी है। टोंस खड्ड के किनारे पर एक डैड बडी बरामद हुई है जिसकी पहचान बालक राम पुत्र फीम दास के रूप में की गई है और जिसमें अन्य दो आदमी दीक्षित पुत्र दिलाराम गांव कोफर दिलाराम पुत्र जटु राम गांव कोफर शामिल है। बताया जा रहा है कि बालक राम का शव नदी के किनारे रेत के ऊपर पड़ा हुआ मिला है। गाड़ी का  अभी तक कोई पता नहीं लग रहा है। टोंस नदी में पानी अधिक होने के कारण अभी भी दो शव लापता है। 
 

Content Writer

prashant sharma