Social Media पर वायरल हुई 3 बंदूकधारियों की फोटो, DSP ने बताई सच्चाई

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 12:49 AM (IST)

धर्मशाला/नूरपुर: क्षेत्र में कुछ दिनों से रात के अंधेरे में बंदूकधारी लोगों की चहल कदमी से नूरपुर में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर यह संदिग्ध लोग कौन हैं। सोशल मीडिया पर क्षेत्र के एक नामी होटल के बाहर रात को 3 बंदूकधारियों की फोटो अपलोड होने से लोग डरे-सहमे से हैं। सोशल मीडिया में कुछ लोग इनको कथित आतंकवादी बता रहे हैं तो कुछ संदिग्ध। सोशल मीडिया पर अफ वाहें फैलने के बाद डी.एस.पी. नूरपुर ने उक्त वायरल फोटो को सही बताया है लेकिन उन्होंने कहा है कि उक्त बंदूकधारी कोई संदिग्ध नहीं बल्कि आर्मी के कमांडो हैं।

कमांडो की चल रही है ट्रेनिंग 
डी.एस.पी. मेघनाथ ने बताया कि नूरपुर क्षेत्र के सुलियाली हलके के वक्तपुर क्षेत्र में आर्मी का कमांडो ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है, जिसके तहत कमांडो को रात के समय भी प्रशिक्षण दिया जाता है। अत: क्षेत्र में इन दिनों कमांडो की ट्रेनिंग चल रही है, जिसके तहत उनको अलग-अलग टास्क दिए जा रहे हंै। डी.एस.पी. ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की झूठी अफ वाहों में न आएं और न ही झूठी अफ वाहें फैलाएं।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News