हिमाचल में शतकवीर बना पैट्रोल, लाहौल-स्पीति में 100 रुपए के पार हुए दाम

Sunday, Feb 18, 2024 - 11:41 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल में पैट्रोल शतकवीर बन गया है। लाहौल-स्पीति में पैट्रोल के दाम 100 रुपए पार कर गए हैं। रविवार को यहां पर 100.53 रुपए प्रतिलीटर पैट्रोल के दाम रहे हैं, जबकि शनिवार को यहां पर पैट्रोल 99.02 रुपए की दर से बिका। दूसरे स्थान पर किन्नौर में 99.08 रुपए प्रतिलीटर की दर पर पहुंच गया है। शनिवार को किन्नौर में 98.71 रुपए की दर पैट्रोल की रही है। राजधानी शिमला में पैट्रोल के दाम 97.55 रुपए प्रतिलीटर पहुंच गए हैं, जबकि शनिवार को यहां पर 97.19 रुपए की दर से पैट्रोल बिका है। बिलासपुर में 95.56, चम्बा में 96.07, हमीरपुर में 95.51, कांगड़ा में 96.05, कुल्लू में 97.53, मंडी में 96, सिरमौर में 96.72 और ऊना में सबसे कम 94.76 रुपए प्रतिलीटर की दर से पैट्रोल बिक रहा है।

ये चल रहे हैं प्रदेश में डीजल के दाम
बात
 यदि डीजल के दामों की करें तो सबसे महंगा डीजल भी लाहौल-स्पीति में ही 92.46 रुपए लीटर मिल रहा है, जबकि सबसे कम ऊना में 87.08 रुपए प्रति लीटर दाम चल रहे हैं। बिलासपुर में 87.78, चम्बा में 88.30, हमीरपुर में 87.73, कांगड़ा में 88.25, किन्नौर में 91.06, कुल्लू में 89.54, मंडी में 88.20, शिमला में 89.73, सिरमौर में 88.92 तथा सोलन में 88.38 रुपए प्रतिलीटर डीजल के दाम चल रहे हैं।

ऊना में तेल डिपो होने से रहते हैं दाम कम
प्रदेश
 के जिला ऊना में पैट्रोल का डिपो है और यहां से राज्य के कोने-कोने में तेल की सप्लाई की जाती है। ऐसे में जिला सोलन में तेल की दर कम रहती है, क्योंकि यहां पर भाड़ा कम पड़ता है, जबकि लाहौल-स्पीति के लिए भाड़ा अधिक रहता है, जिससे लाहौल-स्पीति में पैट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay