‘पैट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़ी किसानों-ट्रांसपोर्टरों की कमर’

Saturday, Sep 08, 2018 - 10:42 PM (IST)

नूरपुर: नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि केंद्र और हिमाचल सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर व्यक्ति अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पैट्रोल व डीजल में बेतहाशा वृद्धि कर किसानों व ट्रांसपोर्टर आदि की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने याद दिलवाया कि जब केंद्र में मोदी सरकार बनी भाजपा सरकार ने जनता को कम दामों में पैट्रोल-डीजल देने का वायदा किया था लेकिन इसके विपरीत 2014 में केंद्र में मनमोहन सरकार थी तो अंतर्राष्ट्रीय बजार में प्रति बैरल तेल के दाम 98.86 यू.एस. डालर थे तो तेल का भाव पैट्रोल 75.16 पैसे तथा डीजल 65.86 पैसे था जबकि आज अंतर्राष्ट्रीय बजार में प्रति बैरल 54.86 यू.एस. डॉलर है तो पैट्रोल 82 रुपए तथा डीजल 72 रुपए बिक रहा है।

सीधे जनता के पैसे की लूट
पूर्व विधायक ने कहा कि यह सीधे जनता के पैसे की लूट है। हर घर में इस्तेमाल किए जाने वाला गैस सिलैंडर भी 900 रुपए तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने 10 सितम्बर को बंद बुलाया है जिसमें नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी। उन्होंने जनता तथा नूरपुर व जसूर व्यापार मंडल से अपील की है कि इस बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस का सहयोग करें।

Vijay