HPPSC : विभिन्न विभागों में पद भरने के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल जारी
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 07:41 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाले पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी शैड्यूल के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) शिक्षा के पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 20 व 21 फरवरी को होगा जबकि पशुपालन विभाग के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ऑप्रेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्ज में प्लांट इंजीनियर के पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 20 फरवरी को, गृह विभाग में असिस्टैंट डायरैक्टर (वॉयस एनालिसिज) व असिस्टैंट डायरैक्टर (डिजिटल फोरैंसिक) पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट भी 20 फरवरी को आयोजित होगा। इसके अलावा राजस्व (आपदा प्रबंधन) विभाग में जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) व रिमोर्ट सैंसिंग स्पैशलिस्ट के पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 20 व 21 फरवरी को, गृह विभाग में साइंटिफिक ऑफिसर (डिजिटल फोरैंसिक) पदों के लिए 20 व 21 फरवरी को, साइंटिफिक ऑफिसर (वॉयस एनालिसिज) पद के लिए 21 फरवरी को और उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) होम साइंस के पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 21 फरवरी को आयोजित होगा।
आयोग की वैबसाइट पर अपलोड शीघ्र अपलोड होंगे एडमिट कार्ड
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने कहा कि इन पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड शीघ्र आयोग की वैबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसके अलावा एसएमएस व ई-मेल के जरिए भी संबंधित जानकारी उम्मीदवारों को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार कार्य दिवस पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
स्क्रीनिंग टैस्ट स्थगित
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) कॉमर्स पदों के लिए आयोजित होने वाले स्क्रीनिंग टैस्ट की तिथि स्थगित कर दी है। यह स्क्रीनिंग टैस्ट 5 मार्च को आयोजित होना था। यह जानकारी आयोग के सचिव डीके रतन ने दी। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग टैस्ट की नई तिथि बाद में अलग से जारी की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here