Personality Test का रिजल्ट घोषित, 9 उम्मीदवार हुए पास

Sunday, Apr 28, 2019 - 11:33 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में चाइल्ड डिवैल्पमैंट प्रोजैक्ट ऑफिसर के पद अनुबंध आधार पर भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। यह पर्सनैलिटी टैस्ट बीते 22 से 24 अप्रैल तक आयोजित हुआ। यह पर्सनैलिटी टैस्ट 11 पदों के लिए आयोजित किया गया था, जिसके लिए 27 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था और उनमें से 9 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों मेें संतोष कुमार गुप्ता, शिव सिंह, हरीश कुमार शर्मा, कंचन राणा, खुशविंद्र, राजेश कुमार, रंजना शर्मा, आभा पवार व विपाशा भाटिया शामिल हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव एकता काप्टा ने दी है। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। 

परिणाम आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध है। वहीं, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग और आयुर्वेद विभाग में अनुबंध आधार पर पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में सीनियर प्लानिंग ड्राफ्ट्समैन के पद पर प्रतीक सिंह उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा आयुर्वेद विभाग में लैैक्चरार (संस्कृत) इन सम्हिता, सिधांता और संस्कृत (बेसिक प्रिंसीपल्स) के पद पर किरण कुमार उत्तीर्ण हुए हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव एकता काप्टा ने दी है। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। परिणाम आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध है।
 

Ekta