कालका-शिमला रेल ट्रैक पर हादसा, ट्रेन से कट कर व्यक्ति की मौ.त
punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 06:36 PM (IST)
परवाणू (विकास): शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर बुधवार रात टनल नंबर 9 के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत गई। मृतक की पहचान दिला राम (50) निवासी दतियार के रूप में की गई है। उक्त हादसा बुधवार रात लगभग 8 बजे पेश आया। जानकारी के अनुसार जब ट्रेन शिमला से कालका जा रही थी तो कोटि से गुम्मन के बीच ट्रेन से कटकर उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन चालक ने दुर्घटना की सूचना गुम्मन रेलवे इंचार्ज संजीव शर्मा को दी। उन्होंने घटना की सूचना जीआरपीएफ टकसाल एवं आरपीएफ कालका को दी। इस पर दोनों स्थानों से टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं।
गुम्मन व टकसाल रेलवे इंचार्ज व जीआरपी से कुलवंत नेगी ने बताया कि वह लगातार 108 एम्बुलैंस के लिए संपर्क करते रहे परंतु नंबर नहीं मिला। इसके बाद शव को स्ट्रेचर पर डालकर ट्रेन से पहले गुम्मन रेलवे स्टेशन लाया गया और फिर टकसाल रेलवे स्टेशन से एम्बुलैंस की व्यवस्था न होने के चलते निजी वाहन द्वारा ईएसआई परवाणू पहुंचाया गया। वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
एएसपी (टीटीआर) नरवीर राठौर ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं हादसा होने के चलते ट्रेन डेढ़ घंटा देरी से चली। इस कारण उसके पीछे शिमला से कालका आने वाली 4 ट्रेनें भी लेट हो गईं। उधर, 108 एम्बुलैंस के धर्मपुर कार्यालय से ऑप्रेशन को-आर्डीनेटर सुरेश शर्मा ने बताया कि रात भर सेवाएं जारी थीं। हमारी ओर से कोई खराबी नहीं थी। हो सकता है कि वहां नैटवर्क की प्रॉब्लम हो। आपातकाल में एम्बुलैंस की सेवाएं सिर्फ जीवन बचाने के लिए दी जाती हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here