पुलिस को देखकर भागा व्यक्ति, 65.30 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 06:44 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): पुलिस थाना शाहतलाई के तहत सेऊ गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति से 65.30 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम पुलिस थाना तलाई के मुख्य आरक्षी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी बीच शाहतलाई-दयोटसिद्ध सड़क पर सेऊ चौक पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ कर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 65.30 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News