दोस्तों के साथ खड़ा था राजेंद्र फिर हुआ कुछ ऐसा कि....
punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 11:37 PM (IST)

कंडाघाट: कंडाघाट की ग्राम पंचायत बीशा के रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति राजेंद्र कुमार की बीती रात्रि कार की टक्कर से मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद कार के चालक ने घायल राजेंद्र को आईजीएमसी पहुंचाया जिसके बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। कंडाघाट पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरूकर दी है।
जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय राजेंद्र बीती रात करीब साढ़े 8 बजे जब ध्यारीघाट में सड़क के किनारे अन्य लोगों के साथ खड़ा था तो सोलन से शिमला जा रही आल्टो कार ने राजेंद्र को टक्कर मार दी जिससे राजेंद्र सड़क पर गिर गया और कार चालक ने घायल राजेंद्र को अपनी कार में आईजीएमसी पहुंचाया जिसके बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया।
डीएसपी प्रोबेशनर अनिल शर्मा ने बताया कि कार की टक्कर से बीशा गांव के रहने वाले राजेंद्र की मौत आईजीएमसी शिमला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई है, वहीं डीएसपी प्रोबेशनर अनिल शर्मा ने बताया कि कार चालक घायल अवस्था में राजेंद्र को शिमला अस्पताल में छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस कंडाघाट ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है, वहीं पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।