होमगार्ड के लिए बनाई जाएं स्थाई नीतियां और वेतन: अभिषेक राणा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 06:00 PM (IST)

हमीरपुर: पुलिस विभाग के साथ होमगार्ड कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और जरूरत पड़ने पर हर जगह इनकी तैनाती भी की जाती है। इस पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष और प्रवक्ता अभिषेक राणा ने बताया कि जयराम सरकार में होमगार्डों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। चाहे पुलिस के साथ समन्वय मिलाकर कार्य करने की बात हो या फिर किसी भी विकट स्थिति में जरूरत पड़े तो होमगार्ड समय पर पहुंच जाते हैं और हर तरह की परिस्थिति को संभालते भी हैं।

 स्टाफ ऐसे में पुलिस कर्मियों को स्थाई वेतन है और विभिन्न तरह की सरकारी सुविधाएं भी लेकिन उसके बिल्कुल उलट होमगार्ड जवानों को समान वेतन नहीं है न ही इनके लिए कोई स्थाई नीति बनाई गई है। अभिषेक राणा ने कहा कि जयराम सरकार को चाहिए कि इन जवानों के लिए स्थाई नीति तैयार करें और उन्हें सुविधाएं प्रदान करें क्योंकि यह जवान पुलिस की तरह ही दिन-रात कार्य करते हैं। सरकार को जब भीजरूरत पड़े तो इनका इस्तेमाल किया जाता है और दिहाड़ी के रूप में इन्हें वेतन दिया जाता है जो कि होमगार्ड जवानों के साथ घोर अन्याय है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News