पुलिस थाना के 3 कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने से लोग सहमे

Saturday, Sep 05, 2020 - 04:39 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (विनोद): बीते शुक्रवार को जोगिंद्रनगर थाना के 3 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से जोगिंद्रनगर शहर में भय का माहौल है, जिस कारण व्यापार मंडल को शनिवार को जोगिंद्रनगर बंद का आह्वान करना पड़ा। गौरतलब है कि जोगिंद्रनगर थाना का रसोइया, सफाई कर्मी और थाना परिसर में चाय की कैंटीन करने वाले कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण पूरे थाने का स्टाफ जहां चिंतित है, वहीं चरित्र प्रमाण पत्र लेने वाले सैंकड़ों छात्र-छात्राएं भी परेशान हैं जो पिछले 2-3 दिनों से अपने चरित्र प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए जोगिंद्रनगर थाना आए थे। सबसे ज्यादा चिंता की बात तो उस सफाई कर्मी की है जो थाना में अपना काम करने के बाद जोगिंद्रनगर शहर के गरोढू में अपनी बार्बर की दुकान भी करता है।

गरोढू के  लोगों का कहना है कि यह कर्मी रोजाना थाना में कार्य करने के बाद अपनी बार्बर की दुकान चलाता है। बीते दिवस भी उसने सारा दिन अपना कार्य किया था। इस बारे में एसडीएम अमित मेहरा ने कहा कि आज उन्होंने शहर के सभी बार्बरों को कार्यालय बुलाया था और उन्हें ये हिदायतें सख्ती से दी गईं कि सोमवार से वे कोरोना के तय मापदंडों के अनुसार अपना कार्य करें। अमित मेहरा ने गरोढू के लोगों से आग्रह किया कि जो लोग पॉजिटिव बार्बर के संपर्क में आए हंै वे स्वयं आगे आकर टैस्ट करवाएं।

Vijay