Kangra: नालागढ़ के लोगों ने घेरा कांगड़ा पुलिस थाना, जमकर किया रोष प्रदर्शन, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 10:05 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): नालागढ़ के लोगों ने मंगलवार को कांगड़ा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। लोगों को आरोप है कि नालागढ़ के चालक को कुचलने वाले वाहन चालक को 2 माह बाद भी पुलिस पकड़ नहीं पाई है जबकि 50-50 फुट की दूरी पर कैमरे लगे हुए हैं। पूर्व विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि मृतक एक गरीब परिवार से था तथा उसके दो छोटे बच्चे रह गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की नाकामयाबी के कारण आज तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। उन्होंने कहा कि पुलिस की नाकामयाबी को देखते हुए हमें रोष प्रदर्शन करना पड़ा।

जांच अधिकारी बदला, अब थाना प्रभारी काे साैंप मामला
बता दें कि दो बसों व पांच छोटी गाड़ियों में नालागढ़ के लोग कांगड़ा पहुंचे थे। लखविंदर ने बताया कि डीएसपी कांगड़ा ने आश्वासन दिया है कि वह तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ेंगे। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच अधिकारी को बदलकर यह मामला अब थाना प्रभारी संजीव कुमार के पास दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमें सीसीटीवी कैमरे से कोई सुराग नहीं मिला था, लेकिन हम फिर भी आरोपी को पकड़ने के लिए दिन-रात एक कर देंगे।

2 सितम्बर की है घटना
पूर्व विधायक नालागढ़ लखविंदर राणा ने बताया कि बीते 2 सितम्बर को राम गोपाल (36) पुत्र रोशन लाल गांव कोहला पंचायत जाखड़ी तहसील नालागढ़ का निवासी एक ट्रक से पालमपुर की तरफ जा रहा था। कांगड़ा थाना के अंतर्गत वह एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका। जब वह खाना खाने जा रहा था कि अचानक एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। उसे घायल अवस्था में डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाॅक्टर ने उसे दो दिन बाद एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसका हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाया।

