किन्नौर में हिट एंड रन मामले में लोगों ने किया चक्का जाम, जानिए पूरा मामला (Video)

Thursday, Sep 12, 2019 - 04:30 PM (IST)

रामपुर (विशेषर नेगी): किन्नौर के टापरी में हिट एंड रन मामले में लोगों ने चक्का जाम किया। बता दें कि ऋषि नामक युवक को 7 सितंबर की शाम कार ने हिट किया था। इलाज के दौरान पीजीआई में मौत हुई। ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप टापरी में चक्का जाम किया। लोग ऋषि को हिट करने वालों को कठोर सजा की मांग कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि जिला किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत चगांव के जीरो पॉइंट नामक स्थान पर पिछली 7 सितम्बर की शाम एक स्विफ्ट कार (एचपी 26-2734) ने मोड़ पर खड़े युवक ऋषि डेरयांन जो चगांव निवासी है उसको टक्कर मारी। कार में सवार चालक अनिल कुमार ने स्विफ्ट कार से टक्कर के बाद करीब 100 मीटर आगे घसीटा।

तेज रफ्तार कार चालक ऋषि दर्द से चिल्लाता रहा था, लेकिन कार चालक ने उसकी चीखों को अनदेखा कर अपनी कार को वापिस मोड़कर बिलखते ऋषि को तड़पता छोड़ टापरी की तरफ भागा। इसके बाद ऋषि को 2 दिन पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए रखा गया था, जहां ऋषि ने अपनी अंतिम सांस ली। इसके बाद उसके परिवार व ग्रामीणों ने ऋषि को इंसाफ न मिलने और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही न करने पर टापरी में चक्का जाम कर दिया। लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर ऋषि को इंसाफ मांग रहे थे। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि आरोपी ने खुद सरेंडर किया है।

Ekta