सुंदरनगर में सार्वजनिक शौचालय में शौच करने को तरसे लोग, पढ़ें पूरी खबर

Wednesday, Nov 28, 2018 - 05:10 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी)  : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुंदरनगर के नरेश चौक पर बनाए गए सार्वजनिक शौचालय में शौच जाने के लिए लोग तरसते रहे। लोकिन वहां मौके पर मौजूद एक महिला लोगो को आदेश देती रही कि किसी साहब ने अभी आना है तब तक कोई शौचालय न जाए, नहीं तो यहां गंदगी फैल जाएगी। जिसके बाद  लोग बाहर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. लेकिन न साहब आए न ही लोग शौचालय में जा सके। यह बुरी बात करीब दो से तीन घंटे तक होती रही। जिसके बाद लोग खुले में ही शौच जाने लगे। लेकिन सब से बड़ा सवाल है की क्या किसी अधिकारी या साहब के आने पर जनता के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया। क्या कोई साहब आम आदमी की जिन्दगी नहीं जीता।

यहां पर लोगों को शौच नहीं करने दिया जा रहा

वही इस घटना पर लोगों का कहना है कि इस शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन के तहत आम जनता के लिए किया गया है जिसे सार्वजनिक शौचालय का नाम दिया गया, ताकि लोगों को लाभ मिल सके। लेकिन यहां पर लोगों को शौच नहीं करने दिया जा रहा और किसी साहब के आने की बात कही जा रही है। वहीं बीबीएमबी के अधीक्षण अभियंता आरडी साबा ने कहा की मामला ध्यान में आया है। इस मामले की जानकारी जुटा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

kirti