सुंदरनगर में ठंड से बचने को लोग ले रहे आग का सहारा

Thursday, Jan 30, 2020 - 11:09 AM (IST)

सुंदरनगर(नितेश सैनी): सुंदरनगर में मौसम ने अपना कहर बरपाया हुआ है। लोग अपना जीवन आग के सहारे गुजार रहे है। नेशनल हाईवे 21 व आस-पास की सड़कों पर चालक अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर कर रहे है। बुधवार सुबह सुंदरनगर में घने कोहरे की मोटी चादर देखी गई, जिसका असर सुबह-सुबह सैरसपाटे पर निकले लोगों और वाहन चालकों पर पड़ने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घनी धुंध व कोहरे के कारण नेशनल हाईवे 21 चंडीगढ-मनाली पर विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

कोहरा छाने से वाहन चालकों को हैड लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है। धुंध पढ़ने से जहां वाहन चालकों को परेशानी हो रही है वहीं अन्य जगह की बात करें तो ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हुई है तो निचले मैदानी क्षेत्रों में ठंड इस तरह बढ़ चुकी है कि लोगों को घर से बाहर निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर स्कूली बच्चों और दफ्तरों में पहुंचने वाले लोगों को धुंध के बीच में ही स्कूल और दफ्तरों का रुख करना पड़ रहा है। हालांकि दिन के समय धुप खिलने से लोगों राहत मिल रही है। लेकिन ठंडी हवाओ से भी लोगों पर सर्दी का असर पड़ रहा है।

kirti