Solan: मांगों को लेकर शिमला में धरना-प्रदर्शन करेंगे पैंशनर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 03:36 PM (IST)

अर्की, (सुरेंद्र) : भारतीय राज्य पैंशनर्ज संघ अर्की की मासिक बैठक देवीरूप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गत माह में पारित हुए प्रस्तावों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सरकार द्वारा आज तक पूर्व कर्मचारियों के बकाया वित्तीय लाभों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने रोष जताया।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनवरी 2016 से फरवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को उनके बकाया का भुगतान नहीं किया गया है। बैठक में सरकार को आगाह करते हुए 42 माह का डी.ए. और एरियर तथा 11 प्रतिशत डी.ए. का शीघ्र भुगतान करने के लिए कहा है। इस दौरान यह निर्णय भी लिया गया कि 5 मार्च को पैंशनर मांगों को लेकर शिमला में धरना-प्रदर्शन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News